किस्को थाना क्षेत्र में नाबालिग द्वारा अप्राकृतिक दुष्कर्म, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
लोहरदगा : जिले के किस्को थाना क्षेत्र में एक नाबालिग द्वारा अप्राकृतिक यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।
थाना प्रभारी मानस कुमार साधू ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बाल संरक्षण अधिनियम सहित संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के नाबालिग होने के चलते उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा और आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।
रिपोर्टर : नेहाल अहमद


No Previous Comments found.