सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कंबल,साड़ी व स्कूली सामग्री का वितरण

किस्को - लोहरदगा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत पाखर पंचायत के तिसिया बाजार टांड़ के समीप जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, साड़ी एवं स्कूली बच्चों के बीच बैग, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स और कॉपी का वितरण किया गया। ठंड से बचाव एवं बच्चों की पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब, असहाय और जरूरतमंद लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से किस्को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वेदांत शंकर, किस्को थाना प्रभारी मानस कुमार साधु सहित पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वेदांत शंकर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस हर कदम पर आम जनता के साथ खड़ी है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए लोग बेझिझक पुलिस से संपर्क स्थापित करें। सामुदायिक पुलिसिंग का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय व विश्वास को मजबूत करना है। उन्होंने लोगों से गलत आदतों व कुरीतियों से दूर रहने की अपील की और बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी मन लगाने की सलाह दी। वहीं थाना प्रभारी मानस कुमार साधु ने कहा कि जिला पुलिस के सौजन्य से आगे भी जरूरतमंदों के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन कर सामग्री का वितरण किया जाएगा। पुलिस सेवा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। मौके पर बीस सूत्री सदस्य राजेंद्र यादव,उपमुखिया रामजीत लोहरा,शोमरा लकड़ा,बारीक अंसारी, संदीप कुजूर, गणेश लोहरा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्टर - नेहाल अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.