किस्को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन शुरू,किया गया प्रचार-प्रसार

लोहरदगा : लोहरदगा ज़िले किस्को पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, किस्को  में सत्र 2026–27 के लिए कक्षा 6 में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा जारी सूचना के अनुसार इच्छुक छात्राएं विद्यालय परिसर से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकती हैं।

नामांकन हेतु आवेदन 06 जनवरी 2026 से 10 फरवरी 2026 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन जमा करने का समय प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इधर, विद्यालय की वार्डन संगीता कुमारी साहू के निर्देश पर किस्को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नामांकन को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों व अभिभावकों को विद्यालय में नामांकन शुरू होने की जानकारी दी गई, ताकि अधिक से अधिक योग्य छात्राएं इसका लाभ उठा सकें।
विद्यालय प्रशासन ने पात्र छात्राओं एवं अभिभावकों से निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है।

रिपोर्टर : नेहाल अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.