बड़की चांपी दूर्गा मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का एसडीपीओ व अन्य अतिथियों ने किया शुभारंभ।

लोहरदगा :  जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की चांपी दूर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय भक्ति जागरण सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य अतिथि लोहरदगा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, विशिष्ट अतिथि सीओ संतोष उरांव, थाना प्रभारी मनोज कुमार, लोहरदगा जिला के प्रसिद्ध व्यवसायी सह बड़की चांपी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, आदित्य गुप्ता, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांपी के प्राचार्य मनोहर मोदी, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल उरांव, नंदलाल तिवारी, लाल पंचम नाथ शाहदेव, मुकेश प्रजापति, मास्टर धनेश व अन्य अतिथियों द्वारा फीता काट कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य पुजारी अनुप देव पौराणिक के द्वारा अपने आशीर्वचन से किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चांपी के स्कूली बच्चियों द्वारा सबसे पहले मां दुर्गे की आरती वंदन से प्रोग्राम की शुरूआत की गई। साथ ही शिशु विद्या मंदिर की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रामायण पर आधारित नाटक और लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया, जिससे अतिथियों का मन मोह लिया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने कहा कि दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की जीत है, हम सभी को मिलकर सरकार और प्रशासनिक गाइडलाइंस के मुताबिक त्योहार की खुशियां मनानी चाहिए। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए आपसी भाईचारा कायम कर त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा रावणवध के साथ ही जीत की खुशियां बिखेर देती है। इसी तरह हम सभी मिलकर अपने अंदर के रावण को वध कर राममयी जीवन गुजारें और एक बेहतर समाज का निर्माण करें। एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने बड़की चांपी दूर्गा मंदिर परिसर में 1932 से मनाई जा रही दुर्गा पूजा को ऐतिहासिक और मिसाल बताया और कहा कि यहां के पूर्वजों के बताए रास्ते पर चलकर बड़की चांपी दूर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता और पूरी टीम ने काफी सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य कर दिखाया है। इसे भविष्य में भी और भव्य तरीके से मनाया जाना चाहिए। इससे पूर्व तमाम अतिथियों का अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बुके,बैच और माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय भाषण में उदय कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का जोशो-खरोश के साथ इस्तकबाल किया और आभार जताया। मौके पर बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

रिपोर्टर  : नेहल अहमद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.