देश की सबसे लंबी और सबसे छोटी महिला का हुआ मिलन, जाने कौन है वो महिलाएं..?

BY CHANCHAL RASTOGI..

दुनिया का हर इंसान खास है. कुदरत हर इंसान को कुछ ऐसा देती है जो उसे खास बनाता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऐसे ही लोगों को सहेजकर रखता है और दुनिया के सामने लाता है. हाल ही में, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स डे 2024 के मौके पर ऐसा ही कुछ हुआ .जब लंदन के प्रतिष्ठित सवॉय होटल में दुनिया की सबसे छोटी महिला और सबसे लंबी महिला की मुलाकात करवाई गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

कौन है वो दो महिलाए?
रुमेसा गेलगी जिनके नाम दुनिया के सबसे लंबी महिला होने का खिताब है. ये तुर्की की हैं, जिनकी उम्र 27 साल की है, और वेब डेवलपर का काम करती हैं. इनकी लंबाई है 215.16 सेंटीमीटर (7 फीट 1 इंच). 
वही, दूसरी तरफ हैं ज्योति आमगे, जो भारत की हैं. इनकी लंबाई है 62.8 सेंटीमीटर (2 फीट 1 इंच). इस दिलचस्प मुलाकात का एक वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. 

 

रुमेसा ने साँझा किया अपना अनुभव! 

रुमेसा ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बातचीत करते हुए कहा-ज्योति से पहली बार मिलना अद्भुत था.वह सबसे खूबसूरत महिला हैं. मैं उन्हें बहुत समय से मिलने का इंतजार कर रही थी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, हम दोनों के बीच ऊंचाई का अंतर था, जिससे आंखों का संपर्क बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता था, लेकिन यह अनुभव बहुत अच्छा था. ज्योति ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, टमैं आमतौर पर लोगों को ऊपर देखती हूं, जो मुझसे लंबे होते हैं, लेकिन आज मुझे ऊपर देख कर दुनिया की सबसे लंबी महिला को देखना बहुत खुशी की बात थी. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.