इस होली पर दिखे सबसे अलग, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से ले टिप्स

अंकिता लोखंडे पर चढ़ा बसंत का रंग, होली पर पति का कर दिया ऐसा बुरा हाल |  Ankita Lokhande Holi Celebration With Husband Vicky Jain Beautiful Holi  Pictures | TV9 Bharatvarshहोली को लेकर अभी से ही सभी में काफी ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. बाजारे सजने लगी हैं हर तरफ रौनक ही रौनक नजर आ रहा है. घरों में पापड़,चिप्स आदि बनाया जाने लगा है . साथ ही होली के लिए शॉपिंग भी शुरू हो चुकी है .अगर आप भी होली की शॉपिंग करना शुरू कर चुकीं हैं तो और इस होली पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहतीं हैं तो आज एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से कुछ टिप्स जरूर लेनी चाहिए .जिससे आप काफी खूबसूरत और अलग दिख सकती हैं ।अंकिता लोखंडे पर हर बार जमकर होली खेलती हैं,अंकिता का होली पार्टी लुक लोगों को काफी पसंद आता है। ऐसे में आपको भा अंकिता से टिप्स लेनी चाहिए...

पीले रंग के आउटफिट से खूबसूरती में लगाएं चार चांद

process-aws.php?url=https://nonprod-media.webdunia.com/public_html/_media/hi/img/photo-gallery/cinema-others/ankita-lokhande-with-husband-vicky-jain-  ...

पिछले साल होली पर अंकिता लोखंडे पीले रंग के इस आउटफिट से सबका ध्यान अपनी तरफ खीच लिया। अगर इस होली पर अगर आपका पार्टनर भी आपके साथ इस पार्टी में जा रहा है, तो आप एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके हसबैंड विक्की जैन ने यलो कलर का मैचिंग आउटफिट जैसा लुक का चुनाव करना चाहिए. आप अपने पार्टनर के साथ ट्यूनिंग करके बहुत ही खूबसूरत दिख सकती है। 

सफेद आउटफिट में खीचिए सभी का ध्यान 

viral

होल में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला आउटफिट सफ़ेद कलर का ही होता है .यह एक होली के लिए ख़ास कलर बन चुका है.इस कलर के आउटफिट में कोई भी रंग जब लगता है तो अभूत ही ख़ास लगता है. 2022 में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इस कलर का आउटफिट कैरी किया था .आप भी इस रंग के आउटफिट को पहन कर होली को और भी खास बना सकती हैं। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.