लड्डू गोपाल को अर्पित करें तुलसी पत्र...

आज के समय में हर कोई लड्डू गोपाल अपने घर लाते हैं. लेकिन लड्डू गोपाल को कैसे रखना हैं , उनको क्या पसंद हैं  इसका ध्यान नही रखते हैं. आज हम आपको बताएँगे लड्डू गोपाल को कौनसी चीज सबसे पसंद हैं.......

 हिंदू धर्म में लड्डू गोपाल की पूजा करते समय उन्हें तुलसी पत्र चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है. बता दें लड्डू गोपाल को तुलसी पत्र अति प्रिय है. उनकी पूजा बिना तुलसी पत्र की अधुरी मानी जाती है. इसलिए लड्डू गोपाल को भोग लगाते समय या फिर पूजा करते समय तुलसी जरूर अर्पित किया जाता है. बता दें कि भगवान कृष्ण को तुलसी अर्पित करने के कुछ खास नियम हैं. जिसके बारे में शायद बहुत कम ही लोग जानते हैं. दरअसल लड्डू गोपाल को तुलसी चढ़ाने के कुछ खास नियम हैं, जिन्हें जानना बेहद ही जरूरी है ताकि पूजा करने का पूर्ण फल प्राप्त हो. आइए विस्तार में तुलसी अर्पित करने के इन खास नियमों के बारे में जानें.

ऐसे करें तुलसी अर्पित...
लड्डू गोपाल को हमेशा ताजी और साफ़ तुलसी अर्पित करें. इसके अलवा कटी - फटी तुलसी न अर्पित करें. कभी भी तुलसी पत्र  लड्डू गोपाल को चढ़ाने के लिए रविवार और एकादसी के दिन नही तोड़े. बजाय शनिवार और दशमी तिथि के दिन तुलसी के पत्र तोड़ कर रख लें और दूसरे दिन इसे लड्डू गोपाल को अर्पित कर दें. ध्यान देने वाली एक और बात यह है कि कई बार तुलसी में कीड़े लग जाते हैं जिसकी वजह से उसमें छेद हो जाता है तो ऐसे में तुलसी के ऐसे पत्र को भी लड्डू गोपाल को ना अर्पित करें. ऐसे में लड्डू गोपाल की पूजा को पूर्ण नहीं माना जाता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.