प्यार के जाल में फँसकर महिला हुई कंगाल
डिजिटल दौर ने जहां लोगों को एक-दूसरे के करीब लाया है, वहीं ठगों के लिए धोखाधड़ी के नए रास्ते भी खोल दिए हैं। कभी ओटीपी के ज़रिये बैंक खाते खाली कर दिए जाते हैं, तो कभी नौकरी का झांसा देकर लोगों की मेहनत की कमाई हड़प ली जाती है। अब ठगी का एक खतरनाक तरीका ऑनलाइन प्यार के नाम पर भी सामने आ रहा है, जिसमें भोले-भाले लोग भावनाओं के जाल में फंसकर सब कुछ गंवा बैठते हैं। 
ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के ओशकोश शहर से सामने आया है। यहां 67 वर्षीय सिंडी पालेसेक को लगा कि उन्हें इंटरनेट पर अपना सच्चा जीवनसाथी मिल गया है, लेकिन जिस शख्स को वह अपना ‘मिस्टर राइट’ समझ रही थीं, वही उनकी ज़िंदगी भर की कमाई लेकर फरार हो गया।
ऑनलाइन रोमांस स्कैम ने सिंडी को इस कगार पर ला खड़ा किया है कि अब उन्हें अपना घर बचाने के लिए 90 साल की उम्र तक काम करने की मजबूरी झेलनी पड़ रही है। यह कहानी एक कड़ी चेतावनी है भूलकर भी ऐसी गलती न करें।
मार्च में जब सिंडी दोस्तों के साथ फ्लोरिडा छुट्टियां मनाने गईं, तब उन्होंने अपने कर्ज की किस्त चुकाने के लिए करीब 45 लाख रुपये निकालने को लेकर उस व्यक्ति से संपर्क किया। लेकिन तभी वह अचानक गायब हो गया। बार-बार फोन और संदेश भेजने के बावजूद उधर से कोई जवाब नहीं आया। सिंडी बताती हैं, “मैं पूरी तरह घबरा गई थी। पागलों की तरह उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।”

इस विश्वासघात ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया। करीब पांच महीने तक वह यह मान ही नहीं सकीं कि कोई इंसान इतनी बेरहमी से किसी की ज़िंदगी बर्बाद कर सकता है। इस भारी आर्थिक नुकसान से उबरने के लिए उन्हें रिटायरमेंट की उम्र में अपना घर दोबारा गिरवी रखना पड़ा।
पहले फिजियोथेरेपी सहायक के तौर पर काम कर चुकीं सिंडी अब अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करने और कर्ज चुकाने के लिए एक सुपरमार्केट में नौकरी कर रही हैं। उनका कहना है कि जिस उम्र में उन्हें आराम की ज़िंदगी जीनी चाहिए थी, अब शायद उन्हें 90 साल तक काम करना पड़ेगा, ताकि इस ठगी से बने कर्ज से आज़ादी मिल सके।

No Previous Comments found.