प्यार के जाल में फँसकर महिला हुई कंगाल

डिजिटल दौर ने जहां लोगों को एक-दूसरे के करीब लाया है, वहीं ठगों के लिए धोखाधड़ी के नए रास्ते भी खोल दिए हैं। कभी ओटीपी के ज़रिये बैंक खाते खाली कर दिए जाते हैं, तो कभी नौकरी का झांसा देकर लोगों की मेहनत की कमाई हड़प ली जाती है। अब ठगी का एक खतरनाक तरीका ऑनलाइन प्यार के नाम पर भी सामने आ रहा है, जिसमें भोले-भाले लोग भावनाओं के जाल में फंसकर सब कुछ गंवा बैठते हैं। शादी से पहले सेक्स की हिमायत पर फतवा - BBC News हिंदी

ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के ओशकोश शहर से सामने आया है। यहां 67 वर्षीय सिंडी पालेसेक को लगा कि उन्हें इंटरनेट पर अपना सच्चा जीवनसाथी मिल गया है, लेकिन जिस शख्स को वह अपना ‘मिस्टर राइट’ समझ रही थीं, वही उनकी ज़िंदगी भर की कमाई लेकर फरार हो गया।शादी में सेक्स, अधिकार और प्रताड़ना के सवाल पर क्या कहते हैं क़ानून - BBC  News हिंदी

ऑनलाइन रोमांस स्कैम ने सिंडी को इस कगार पर ला खड़ा किया है कि अब उन्हें अपना घर बचाने के लिए 90 साल की उम्र तक काम करने की मजबूरी झेलनी पड़ रही है। यह कहानी एक कड़ी चेतावनी है भूलकर भी ऐसी गलती न करें।

20, 30 या 40 किस उम्र में पुरुष और महिलाएं रहते हैं ज्यादा सेक्शुअली  एक्टिव? जानें किस उम्र में तेज होती है कामेच्छा | TheHealthSite.com हिंदी

मार्च में जब सिंडी दोस्तों के साथ फ्लोरिडा छुट्टियां मनाने गईं, तब उन्होंने अपने कर्ज की किस्त चुकाने के लिए करीब 45 लाख रुपये निकालने को लेकर उस व्यक्ति से संपर्क किया। लेकिन तभी वह अचानक गायब हो गया। बार-बार फोन और संदेश भेजने के बावजूद उधर से कोई जवाब नहीं आया। सिंडी बताती हैं, “मैं पूरी तरह घबरा गई थी। पागलों की तरह उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।”

Here are 6 tips that can improve your sex drive.- यहां हैं सेक्स ड्राईव  बढ़ाने वाले 6 टिप्स। | HealthShots Hindi

 
इस विश्वासघात ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया। करीब पांच महीने तक वह यह मान ही नहीं सकीं कि कोई इंसान इतनी बेरहमी से किसी की ज़िंदगी बर्बाद कर सकता है। इस भारी आर्थिक नुकसान से उबरने के लिए उन्हें रिटायरमेंट की उम्र में अपना घर दोबारा गिरवी रखना पड़ा।Maa banne ke baad sex life ko banayein pleasureable,- मां बनने के बाद सेक्स  लाइफ को बनाए प्लेजरेबल | HealthShots Hindi

पहले फिजियोथेरेपी सहायक के तौर पर काम कर चुकीं सिंडी अब अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करने और कर्ज चुकाने के लिए एक सुपरमार्केट में नौकरी कर रही हैं। उनका कहना है कि जिस उम्र में उन्हें आराम की ज़िंदगी जीनी चाहिए थी, अब शायद उन्हें 90 साल तक काम करना पड़ेगा, ताकि इस ठगी से बने कर्ज से आज़ादी मिल सके।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.