महिला विश्वकप जीतने पर पूरे लखनऊ में आधी रात को हुई जमकर आतिशबाजी और लगे भारत माता की जय के नारे
वन डे क्रिकेट के इतिहास में भारतीय महिला टीम नें पहली बार विश्व चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम किया | इस मौके पर लखनऊ के हज़रत गंज चौराहे पर आधी रात को भारी संख्या में समर्थक एकत्रित होकर जमकर आतिशबाजी की और भारत माता की जय , वन्दे मातरम , हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये |लोगो ने भारतीय टीम की जर्सी पहनकर , चेहरे पे मास्क लगाकर , हाथो में तिरंगा लेकर और गाड़ियों पे तिरंगा लगाकर इस जश्न को और खूबसूरती से मनाया |भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रनों से हराकर फाइनल जीता , इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर सेमी फाइनल्स में पहुंची थी | इस बार 190 मिलियन लोगों ने एक साथ क्रिकेट देखकर रिकॉर्ड बनाया |देर रात तकरीबन 2 घंटे से अधिक चली आतिशबाजी में किसी भी अनहोनी के घटने की आशंका में भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा |कई युवक , युवतियों, वृद्ध, बच्चे समेत अन्य आयु धर्मं के लोग मौजूद रहे | लोगो ने बीसीसीआई की तारीफ की और कहा पिछले कई वर्षों से बीसीसीआई ने महिला टीम को विशेष ध्यान दिया |और इसका फायदा अब नजर आ रहा है |एक फैन ने कहा मोदी के शासन में ट्राफी बटेंगी राशन में, एक पिता ने अपनी बेटी को स्मृति मंधना और शेफाली जैसा बनने के लिए प्रेरित किया |

No Previous Comments found.