खोया हुआ मोबाईल चौकी पुलिस ने ढूढ मोबाईल स्वामी को किया सुपुर्द
लखनऊ - मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में कस्बा स्थित श्री कालेवीर बाबा मंदिर स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी पं0 शिवम दीक्षित का मोबाईल फोन करीब एक महीने पहले खो गया था जिसकी जानकारी कस्बा प्रभारी वीर बहादुर दुबे को लिखित रूप में दी गई थी। कस्बा प्रभारी वीर बहादुर दुबे द्वारा सर्विलांस की मदद व अथक प्रयास से कस्बा स्थित श्री कालेवीर बाबा मंदिर स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी पं0 शिवम दीक्षित का मोबाईल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामी पुजारी पं0 शिवम दीक्षित को वृहस्पतिवार को सुपर्द कर दिया गया। खोया हुआ मोबाईल पाकर पुजारी पं0 शिवम दीक्षित ने कस्बा प्रभारी वीर बहादुर दुबे और कांस्टेबल विकास जयसवाल का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर - धीरज तिवारी
No Previous Comments found.