सनातन धर्म के प्रति जन-जन को जागरुक कर रही शंकर सेना : सुबोध
लखनऊ : सनातन धर्म के प्रति जन-जन जागरुक करते हुए उसे वैश्विक पटल पर एक अलग स्थान दिलाने के लिए शंकर सेना लगातार संघर्षरत है। इसी कड़ी में रविवार को कानपुर रोड स्थित न्यू पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह के दौरान शंकर सेना की लखनऊ मंडल व जिला ईकाई का गठन का किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा, आशीष सचान व प्रदेश मंत्री प्रशांत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
शंकर सेना के अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने सनातन धर्म को क्षति पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद सनातन सांस्कृति का वैभव संपूर्ण विश्व को आज अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यह सनातन धर्म को मानने वाले योद्धाओं के पराक्रम के बल पर ही संभव हो सका है। कहा कि सनातन न रावण के अत्याचार के आगे झुका, न बाबर और औरंगजेब की तलवार के आगे झुका। लेकिन आज देश के अंदर ही अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ लोगों और संगठनों द्वारा सनातन धर्म को निशाना बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए शंकर सेना ने संकल्प लिया है। कहा कि संगठन का प्रदेश व देश में तेजी से विस्तार किया जा रहा है। शंकर सेना सनातन धर्म के प्रति जन-जन को जागरुक करने के साथ ही भारत की संस्कृति के जीवंत प्रमाण सनातन धर्म को निशाना बनाने वालों को मुंहतोड़ जवाब भी देगी।
इस अवसर पर लखन लाल मिश्रा को शंकर सेना का मंडल प्रभारी, कमलेश कनौजिया को मंडल अध्यक्ष, मनोज रमण को मंडल उपाध्यक्ष, आशुतोष रमण को मंडल कोषाध्यक्ष, सुरेन्द्र रावत को मंडल महामंत्री व पंकज शंकर रमण को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। इसी तरह मालिनी तिवारी को महिला मोर्चा का मंडल अध्यक्ष, अंजू-मंजू सिंह को मंडल उपाध्यक्ष, ऊषा सिंह को कोषाध्यक्ष व श्रद्धा दुबे को मंडल महामंत्री मनोनीत किया गया। वहीं दूसरी ओर रामसूचित यादव को शंकर सेना का लखनऊ जिलाध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार जिलाउपाध्यक्ष, जय करन कोषाध्यक्ष, शिवम रावत महामंत्री व नकुल रमण को महामंत्री चुना गया। साधना सिंह महिला जिलाध्यक्ष, बिटान जिला उपाध्यक्ष, कंचनलता सिंह कोषाध्यक्ष, पूनम महामंत्री व मानवीय मानसी को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
रिपोर्टर : डीके मिश्रा
No Previous Comments found.