समाजवादी पीडीए चौपाल में उमड़ी भारी भीड़

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर रविवार को मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के गौतम खेड़ा गांव में समाजवादी पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि मा. जूही सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर "हो बाबा साहब के मान पर चर्चा, घर घर पहुंचे पीडीए पर्चा"। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार शिक्षा, रोजगार, किसानों की समस्याओं और महंगाई पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। भाजपा केवल धर्म और मंदिर-मस्जिद के विवादों में जनता को उलझा रही है, जिससे समाज के हक और अधिकार छिन रहे हैं। उन्होंने अपील की कि हमें एकजुट होकर इस सरकार का मुकाबला करना है और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है। पीडीए चौपाल में प्रदेश उपाध्यक्ष सी. एल. वर्मा ने भाजपा सरकार के खिलाफ कड़ी आलोचना करते हुए हाल ही में हुए मिल्कीपुर उपचुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने दलितों और अल्पसंख्यक समाज के खिलाफ अत्याचार किया और गरीबों पर झूठे मुकदमे लगाए। इसके अलावा, उन्होंने महाकुंभ में हुई मौतों और भाजपा सरकार की असफल प्रशासनिक व्यवस्था की भी कड़ी आलोचना की। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने क्षत्रिय समाज का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ उनकी भागीदारी क्षेत्र में मजबूती ला रही है। उन्होंने सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों, किसानों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। उन्होंने महंगाई और भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। साथ ही पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती विजय लक्ष्मी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा करने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर संविधान में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नवनीत सिंह ने इस सरकार को किसान, नौजवान, रोजगार और संविधान विरोधी बताते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने "पीडीए के सम्मान में क्षत्रिय समाज मैदान में" का ऐलान भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा ने की, जबकि पीडीए चौपाल के प्रमुख आयोजक जिला उपाध्यक्ष नवनीत सिंह ने मुख्य अतिथि मा. जूही सिंह, विशिष्ट अतिथि अम्ब्रीश सिंह पुष्कर सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रधान ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह द्वारा किया गया जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, महिला सभा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विजय लक्ष्मी, प्रतिमा सिंह, सुहागवती, रीता सिंह, श्रवण यादव, दिनेश यादव, अरुण यादव, वीर बहादुर सिंह, जितेन्द्र राज त्यागी, राम समुझ रावत, बचान सिंह यादव, अमर पाल सिंह, राम लखन यादव, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, राम अवतार धीमान, राज किशोर रावत राजू, सतेन्द्र रावत, सुरेन्द्र कनौजिया, अजय चौरसिया, उमेश यादव, कन्हैया सिंह यादव, लतीफ़ फारूखी, विजय सिद्धार्थ, अशर्फी लाल धीमान, गजराज रावत, प्रोo जयवीर पासी, धर्मवीर पासवान, राशिद अली, बिन्नू यादव, माया राम वर्मा, भरत यादव, अमरेन्द्र यादव, समरपाल, दिलीप, हरिनाम, राम सरोहन, अरूणेश प्रताप सिंह उर्फ़ दल्लू, अर्चना रावत, मनोज रावत, महादेव रावत, अजीत साहू, राम सनेही यादव, अजय सिंह, बृजेश जायसवाल, आशीष राजपूत, प्रीतम सिंह, राम सागर पासी, राजू कुरैशी, आरिफ़ कुरैशी, सतीश गुप्ता, नागेश प्रताप सिंह संतराम रावत, हरीशंकर रावत और क्षेत्रीय नेताओं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : धीरज तिवारी
No Previous Comments found.