राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन व पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

लखनऊ सहकारिता भवन स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा अपने संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन व पत्रकार सम्मान समारोह कराया गया जिसमे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के अलावा सात राज्यों के पत्रकारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कारागार मंत्री सुरेश राही,उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल भी शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री ने बदायूं जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वर्तमान समय में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कई जिलों से आए पत्रकारों ने अपने विचार रखें उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा हमारी सरकार पत्रकारों के साथ है कभी कही पत्रकार को कोई दिक्कत कोई समस्या होती है। तो मैं खुद उसकी मदद के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं पत्रकारों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने पत्रकारों से आहवान किया हर पत्रकार अपने क्षेत्र में अपने साथी पत्रकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहे हर समस्या में जमीनी स्तर पर उसकी मदद करें संगठन उनकी हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों के हित में एक कदम आगे बढ़ते हुए पत्रकारों के लिए बहुत कम दरों पर मास कम्युनिकेशन डिप्लोमा की व्यवस्था की है जिससे हर पत्रकार को संविधान के कानून नियम की अच्छी जानकारी हो सके जिससे जमीनी स्तर पर वह अपनी लड़ाई में अपनी स्वयं की मदद कर सके। जिला बदायूं जिला संरक्षक प्रवेश राठौर जिला प्रभारी दिनेश सिंह ने इस मास कम्युनिकेशन डिप्लोमा की विस्तार से जानकारी दी और कैसे यह दूर-दराज के पत्रकार के पास घर बैठे उपलब्ध हो सकता है इसके बारे में बताया। श्रावस्ती जिला अध्यक्ष अजमत हुसैन ने कई मुद्दों पर अपने विचार रखें मंच का संचालन कर रहे पवन गांधी ने पत्रकारों की कई समस्याओं को सबके सामने रखा अन्य राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश के बदायूं, बरेली,शाहजहांपुर,लखनऊ,बांदा,कानपुर, कानपुर देहात,सीतापुर बहराइच गोंडा रायबरेली, आजमगढ़,जौनपुर,बरेली, अयोध्या,मथुरा, लखीमपुर खीरी,अलीगढ़, मिर्जापुर,जालौन,शामली,अमरोहा आदि जिले के पत्रकारो ने कार्यक्रम में भाग लिया। संवाददाता ब्यूरो रिपोर्ट
No Previous Comments found.