सनातन महासभा द्वारा 136वीं आदि मां गोमती महाआरती में खेली गई फूलों की होली

खबर यूपी की राजधानी लखनऊ से है जहां सनातन महासभा द्वारा 136वीं आदि मां गोमती महाआरती का आयोजन किया गया। गोमती तट पर झूले लाल वाटिका दीपो से जगमगा उठा। भजन, नृत्य और गुरुजनों के आशीष वचनों से घाट भक्तिमय हो गया। राधा कृष्ण के स्वरूप में सभी भक्तों के साथ जब फूलों की होली खेली गई तो बरसाना और वृंदावन सा दृश्य प्रदर्शित होने लगा। आज के कार्यक्रम में अनिल अग्रवाल, चैयरमैन, आर आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट और डॉ0 राजेश मिश्र, निदेशक, सप्तऋषिकुलम को सनातन शिरोमणि सम्मान दिया गया। इस दौरान सनातन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण ने बताया कि सनातनियों को एक साथ आना ही होगा। आज के समय में जाति बंधन को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाए, यही हमारा लक्ष्य है। सनातन महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विकास मिश्र ने बताया कि एकता और अखंडता ही भारत की पहचान है। कालांतर में कुछ कारणवश जो दूरियां बन गई उनको आज मिटाना होगा। समानता के साथ सभी का सम्मान करते हुए एक साथ आना ही होगा। सभी सुखी हो सभी निरोगी रहे यही सनातन धर्म है। वहीं इस कार्यक्रम में आनंद नारायण महाराज, कोमल प्रवीण, डॉक्टर कामिनी मिश्रा, रवि कचरू, देवेंद्र शुक्ल, सुधांशु शुक्ल, ध्रुव प्रवीण, गीता पाल, सीपी अवस्थी, शोभित, प्रदीप पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.