एसडीएम व तहसीलदार ने कराया रामनवमी पर रामचरित मानस पाठ और हवन पूजन सहित भंडारे का भव्य आयोजन
लखनऊ : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रदेश भर के देवालयों में अखंड रामचरित मानस पाठ और हवन पूजन कराने के निर्देश दिए थे। वही प्रदेश भर में जगह जगह पर अखंड रामचरित मानस पाठ और हवन पूजन मंदिरो में देखने को मिले। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के कालेबीर बाबा मंदिर परिसर में शनिवार के दिन उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला और तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद की उपस्थिति में अखंड रामचरित मानस पाठ और हवन पूजन का भव्य आयोजन किया गया। रामनवमी के दिन रविवार को पाठ के समापन पर उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला और तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद ने तहसील स्टॉप के अधिकारियों व बाबुओं सहित कर्मचारियों के साथ हवन पूजन करके भक्तों में प्रसाद का वितरण किया। उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला और तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद ने ठाकुरद्वारा मंदिर में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की। इसके अलावा, उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला और तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद ने मंदिर परिसर में वनविभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया व छायादार वृक्षों का रोपण किया। इस धार्मिक और पर्यावरण कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
रिपोर्टर : धीरज

No Previous Comments found.