*बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार व पलायन के विरोध में जिलाअधिकारी लखनऊ को ज्ञापन*

अन्र्तराष्ट्रीय हिन्दू परिपद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल लखनऊ महानगर के तत्वावधान में पष्चिम वंगाल में हो रहे हिन्दू भाई वहनों पर अत्याचार व उनके पलायन को लेकर जिलाधिकारी लखनऊ के कार्यालय के सामने संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा विरोध व्यक्त किया गया । अत्याचार के विरोध में बंगाल में तत्काल बंगाल सरकार की वर्खास्तगी की मांग की गई और वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई।

संगठन के पदाधिकारियों में प्रांत संगठन महामंत्री वेद सचान, प्रांत महामंत्री गौरव दिवेदी, प्रांत अध्यक्ष : मीडियाः विवेक शर्मा, लखनऊ महानगर अध्यक्ष शीलेन्द्र शर्मा, अन्र्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के महानगर मंत्री जयप्रकाश, चन्द्रकान्त एवं राम कृष्ण, वैजनाथ एवं रानू सिंह राष्ट्रीय महिला परिषद की सकिय सदस्या वहन प्रोफेसर ममता, डा सरोज, शिवानी गुप्ता, संगठन के हनुमान चालीसा केन्द्र खुर्दही के मण्स्थापक रामप्यारे व राधेश्याम तथा संगठन के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के सक्रिय सदस्य यज्ञ मणि दीक्षित, शैलेन्द्र शुक्ला, राजेश वैश्य और संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वंगाल सरकार के खिलाफ आकोप व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार को ज्ञापन दिया गया।
राज्य संवाददाता 

सुमित श्रीवास्तव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.