अखिलेश यादव ने लगाया यूपी के थानों में ठाकुरों की पोस्टिंग में दबदबे का आरोप

लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है।अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा है कि यूपी में थानेदारों की पोस्टिंग जाति देखकर की जा रही है और पुलिस थानों पर ठाकुर समुदाय के लोगों की संख्या ज्यादा है। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में बांटो और राज करो की नीति के तहत अफसरों के तबादले और तैनाती हो रही है।पीडीए से आने वाले पुलिसकर्मियों को वरीयता नहीं दी जा रही है।अब अखिलेश के इन आरोपों पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है। अखिलेश यादव के बयान पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि इस समय सोशल मीडिया पर जो भी जानकारी प्रसारित हो रही है,वह पूरी तरह से गलत है,ये सभी जानकारी संबंधित जिलों द्वारा पहले ही दी जा चुकी है और अगर भविष्य में ऐसी कोई भ्रामक सूचना फैलाई जाती है या उसका खुलासा किया जाता है,तो हम उसे स्पष्ट करेंगे और ऐसे सभी लोग जो जिम्मेदार पदों पर हैं, उन्हें ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए।प्रयागराज में मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि आगरा में कुल 48 पुलिस थानों में से सिर्फ 15 थानेदार PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समुदाय से हैं,जबकि बाकी सभी सिंह भाई लोग यानी ठाकुर समुदाय से हैं।अखिलेश ने कहा कि मैनपुरी में कुल 15 SHO में सिर्फ 3 PDA समुदाय से हैं,जबकि 10 ठाकुर समुदाय से हैं,चित्रकूट में 10 में से 2 PDA और 5 ठाकुर समुदाय से, जबकि महोबा में 11 थानों में 3 PDA और 6 ठाकुर समुदाय से हैं,क्या यही है सबका साथ,सबका विकास।अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार समाज में जानबूझकर जातीय और धार्मिक ध्रुवीकरण कर रही है,यह पार्टी कभी धर्म के नाम पर तो कभी जाति के नाम पर लोगों को बांटती है। अखिलेश ने दावा किया कि योगी सरकार में सामाजिक न्याय और समावेशिता की कोई भावना नहीं बची है।

रिपोर्ट : लखन यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.