"पहलगाम के ज़ख्मों पर निकला दर्द: भारतीय पत्रकार महासभा का आक्रोश सड़कों पर"

लखनऊ : पहलगाम की शांत वादियों को दहलाने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मासूम जिंदगियों पर हुए इस कायराना हमले के खिलाफ आज भारतीय पत्रकार महासभा ने राजधानी की सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा और दर्द जाहिर किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी के नेतृत्व में निकले इस विरोध मार्च में लोगों की आंखों में गुस्से के साथ-साथ अपनों को खोने का दर्द भी साफ झलक रहा था। "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के गगनभेदी नारों के बीच हर चेहरा एक ही सवाल पूछ रहा था — आखिर कब तक हमारे देश के निर्दोष नागरिक आतंकवाद का शिकार बनते रहेंगे?
हसनैन जाफरी ने इस मौके पर कहा,
"पहलगाम में बहा खून सिर्फ घाटी का नहीं, पूरे हिंदुस्तान के दिल का खून है। हर शहीद की चीख, हर घायल की आह, हमसे इंसाफ मांग रही है। अब वक्त आ गया है कि आतंक के खिलाफ निर्णायक युद्ध छेड़ा जाए।" प्रदर्शन में शामिल पत्रकारों, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने कैंडल मार्च निकालकर उन मासूमों को श्रद्धांजलि भी दी, जो इस नृशंस हमले का शिकार बने। कई बुजुर्गों और युवाओं की आंखें नम थीं, लेकिन इरादे चट्टान की तरह मजबूत।
प्रदर्शन का संदेश स्पष्ट था
"भारत की धरती पर आतंक के पैर नहीं जमने देंगे। हर शहीद का बदला लिया जाएगा। हर दर्द का हिसाब होगा।"
रिपोर्टर : धीरज
No Previous Comments found.