इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग लड़की से की दोस्ती फिर बहला फुसलाकर कर भगा ले गया,पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ : थाना क्षेत्र मोहनलालगंज इंस्टाग्राम से नाबालिग लड़की से दोस्ती कर बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने वृहस्पतिवार गिरफ्तार किया है। दस घण्टे के भीतर ही पीड़िता की सकुशल बरामदगी की गई। पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेंद्र सेंगर के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के कुशल पर्यवेक्षण व अपर पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत तथा सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के कुशल मार्गदर्शन मोहनलालगंज की पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बीर बहादुर दुबे व कांस्टेबल आकाश कुमार व कांस्टेबल विकास जयसवाल द्वारा नाबालिग लड़की से दुराचार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 23 जून को शिकायतकर्ता द्वारा थाना मोहनलालगंज में सूचना दिया गया कि प्रार्थी की पुत्री जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष है दिनांक 21 जून 2025 को रात्रि करीब 10.40 बजे घर से बिना बताये कही चली गयी प्रार्थी को शक है कि अभियुक्त दिवाकर ने प्रार्थी की पुत्री को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया है। इस सूचना पर थाना मोहनलालगंज में मु0अ0स0 234/25 धारा 137(2)/87 BNS पंजीकृत करते हुए पीड़िता/अपहृता की बरामदगी हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया और दिनांक 23 जून 2025 को पुलिस टीम द्वारा मात्र दस घण्टे के भीतर ही पीड़िता की सकुशल बरामदगी कर ली गयी। पीड़िता के बयान से पाया गया कि अभियुक्त दिवाकर द्वारा उससे इंस्टाग्राम से दोस्ती कर उसको बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया था तथा उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया गया। जिसके पश्चात अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।  वृहस्पतिवार दिनांक 26जून 25 को अभियुक्त को सिसेण्डी मार्ग से थाना मोहनलालगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसे जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई।

रिपोर्टर : धीरज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.