प्रधान संघ अध्यक्ष से एडीएम ने किया दुर्व्यवहार

लखनऊ : मोहनलालगंज तहसील के सभागार हॉल में शनिवार के दिन आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का अयोजन किया गया। फ़रियादी काफी संख्या में तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। इसी दौरान प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की कम उपस्थिति को लेकर ग्राम पंचायत के मुख्यालय प्राथमिक विद्यालय में स्कूलों को मर्ज किये जाने के विरोध में प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह प्रधानों और अभिभावकों के साथ तहसील दिवस में पहुंच कर ज्ञापन देने लगे जिसको लेकर तहसील दिवस में बैठे एडीएम ने दुर्व्यवहार किया जिसको लेकर कहा सुनी होनी लगी और नाराज प्रधान संघ के अध्यक्ष ने एडीएम पर दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते हुए तहसील दिवस में ही सबके साथ फर्श पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे एसडीएम अंकित शुक्ला व एसीपी रजनीश वर्मा के काफी समझाने के बाद तहसील दिवस में फरियादियों की समस्या को सुनने आए एडीएम ने अपनी गलती की माफी मांगी और ज्ञापन लिया तब जाकर प्रधानों व अभिभावकों द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया। इस दौरान तहसील दिवस बाधित रहा। जिसके बाद तहसील दिवस की कार्यवाही फिर से शुरू कर दी गई।

रिपोर्टर : धीरज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.