एसीपी रजनीश वर्मा ने ग्रामीणों को "लखनऊ पुलिस आपके द्वार" अभियान के तहत किया जागरूक

लखनऊ : मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भसंडा गांव में मंगलवार के दिन "लखनऊ पुलिस आपके द्वार" अभियान के तहत सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के नेतृत्व में मोहनलालगंज पुलिस ने चौपाल का आयोजन किया। पुलिस ने चौपाल लगाकर ग्राम सभा में रहने वाले व्यक्तियों की गोष्टी की। जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा तथा मोहनलालगंज पुलिस द्वारा जनता व पुलिस के सम्बन्ध व विश्वास को सुदृढ करने हेतु चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को यह समझाया गया कि किसी भी घटना की सूचना पुलिस को सही दें। किसी भी प्रकार की पूर्वनियोजित या भ्रामक सूचना देकर दुर्पयोग न करें, जिससे पुलिस को निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्रवाई करने में मदद मिल सके। भूमि धोखाधड़ी के सम्बन्ध में लोगो को बताया गया कि भूमि खरीदने से पहले राजस्व कार्यालय में भूमि के रिकार्ड की जांच अवश्य कर लें, यह जानकारी आपको स्वामित्व और भूमि के इतिहास के बारे में स्पष्टता प्रदान करेगी, जिससे धोखाधड़ी की समस्या कम रहेगी, साइबर क्राइम से बचाव के बारे में बताया और ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी, किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल पर निजी जानकारी साझा न करने की चेतावनी, साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी, नशा मुक्ति व अवैध गतिविधियों पर रोक, नशे के सेवन के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई, अवैध शराब, ड्रग्स, सट्टा आदि की सूचना गुप्त रूप से देने की अपील, चौपाल में मौजूद लोगो को सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु आग्रह किया गया तथा लोगो को बताया गया कि सीसीटीवी होने से चोरी, हिंसा, और अन्य अवैध गतिविधियों की संभावना कम रहती है। कैमरे की उपस्थिति से गांव में सामान्य व्यवस्था बनी रहती है, क्योंकि लोग जानते हैं कि उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है, मौजूद संभ्रान्त व्यक्तियों का मोबाइल नम्बर आदान प्रदान किया गया ताकि आपसी संवाद त्वारित और सुलभ हो सके। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा एवं अनुपालन हेतु आग्रह किया।
रिपोर्टर : धीरज
No Previous Comments found.