शालिनी शुक्ला को अपने हौसले और मेहनत से मिली बड़ी कामयाबी, गांव में खुशी का माहौल

लखनऊ : मोहनलालगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत छतौनी नगराम, जनपद लखनऊ की शालिनी शुक्ला ने अपने हौसले और मेहनत से एक नया इतिहास रच दिया है। बेहद साधारण और गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली शालिनी को पुलिस विभाग में नौकरी मिली है। वे गांव की पहली महिला हैं जिन्हें यह गौरव हासिल हुआ है। अब उनकी पोस्टिंग गोरखपुर में हुई है। शालिनी के पिता राजेन्द्र शुक्ला एक सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते रहे। कठिन हालातों के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी। शालिनी भी बचपन से पढ़ाई में तेज थीं और अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह समर्पित रहीं। कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर उन्होंने पुलिस विभाग में चयनित होकर पूरे गांव का नाम रोशन किया। शालिनी की इस उपलब्धि से छतौनी गांव ही नहीं, आसपास के क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की और शालिनी को बधाई दी। गांव की बेटियों के लिए वह अब प्रेरणा बन गई हैं। परिजनों का कहना है कि शालिनी ने यह साबित कर दिया कि संसाधनों की कमी अगर इरादे मजबूत हों, तो रास्ते में रुकावट नहीं बन सकती। अब गांव की अन्य बेटियां भी शालिनी को आदर्श मानकर सरकारी सेवा में जाने का सपना देख रही हैं। सचमुच, शालिनी शुक्ला ने साबित कर दिखाया है कि मेहनत, हौसला और आत्मविश्वास से कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है।
रिपोर्टर : धीरज
No Previous Comments found.