एक दर्जन खोए हुए फोन को पुलिस ने ढूंढ कर मोबाईल स्वामियो को किया सुपुर्द

लखनऊ : सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा के नेतृत्व में थाना मोहनलालगंज पुलिस ने गुम हुए कई मोबाईल फोन को बरामद कर सफलता प्राप्त की है और खोए हुए मोबाईल को उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के निर्देशन में तथा अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी अमित कुमावत के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के नेतृत्व में गठित मोहनलालगंज पुलिस टीम द्वारा थाना मोहनलालगंज क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतें लगातार सीईआईआर पोर्टल पर लंबित चल रही थीं। आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त, मोहनलालगंज रजनीश वर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत मोहनलालगंज पुलिस द्वारा एक तकनीकी टीम गठित की गई, जिसने कई दिनों तक गहन तकनीकी विश्लेषण, डिजिटल ट्रैकिंग और विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर गुम हुए मोबाइल फोनों को ट्रेस किया। इस सराहनीय प्रयास के परिणाम स्वरूप बरामद फोन में वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी, सैमसंग M11, विवो वी40, विवो V2153, ओप्पो k10, ओप्पो A3x 5G, रेडमी 11 प्राइम, सैमसंग F15, रेडमी 125जी, रियलमी C11 2021, ओप्पो A16E सफेद, ओप्पो A3s समेत कुल 12 मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों से बरामद किए गए, इन मोबाईल फोनो की बरामदगी मोहनलालगंज पुलिस टीम में क0ऑ0 रवि नारायण सिंह, का0 अरुण यादव द्वारा की गई है, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹2.5 लाख रुपये बताई जा रही है। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि खोए हुए कुल 12 मोबाइल फोन बरामद कर असली मालिकों को सुपुर्द कर दिए गए हैं। अगर फ़ोन गुम हो जाये तो सबसे पहले, UPCOP पर LOST ARTICLES पर अपना रजिस्ट्रेशन करें फिर, पुराने सिम को ब्लॉक करने और नया सिम लेने के लिए, नज़दीकी सिम सेवा प्रदाता स्टोर पर जाएं, CEIR पोर्टल पर जाएं और BLOCK STOLEN/LOST MOBILE पर विवरण दर्ज करें, फ़ॉर्म में पुलिस कंप्लेंट नंबर दर्ज करें, अपना नाम, पता, पहचान पत्र, और ईमेल आईडी दर्ज करें, फ़ॉर्म सबमिट हो जाने के बाद, एक शिकायत आईडी मिलेगी, इस आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर को सुरक्षित रखने जैसे ये कदम भी उठाए जा सकते हैं। पुलिस द्वारा असली मोबाइल धारको को फोन सौप दिया गया, जिसके पश्चात मोबाइल धारकों द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया है।
रिपोर्टर : धीरज
No Previous Comments found.