पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का मोहनलालगंज में किया गया स्वागत सम्मान

मोहनलालगंज : भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का वृहस्पतिवार को लखनऊ से शिवगढ़ जाते समय मोहनलालगंज क्षेत्र के शिवगढ़ रिसोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में मौजूद लोगों ने फूल-मालाओं से उनका ज़ोरदार अभिनंदन किया। स्वागत कार्यक्रम की अगुवाई प्रदीप सिंह एडवोकेट द्वारा की गई। उन्होंने अतिथि के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बृजभूषण शरण सिंह ने सदैव क्षेत्रीय विकास और कुश्ती जैसे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में कुश्ती को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम में सीनियर अधिवक्ता देवेश सिंह व प्रधान संघ के अध्यक्ष व अधिवक्ता देवेंद्र सिंह बब्लू समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और बृजभूषण शरण सिंह के साथ मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर गम्भीरतापूर्वक चर्चाएं की। स्वागत के दौरान उत्साह का माहौल देखने को मिला और ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखाई दिया।
रिपोर्टर : धीरज
No Previous Comments found.