पीजीआई पुलिस ने शातिर अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी में दो लोगों को किया गिरफ्तार

लखनऊ :  थाना पीजीआई व सर्विलांस सेल जोन दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो शातिर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर अभियुक्तो 1. सोनू बागरिया पुत्र कालूराम उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम खुडियाला तहसील दूदू थाना दूदू जनपद जयपुर राजस्थान 2. सीताराम बागरिया पुत्र मोरू उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम खुडियाला तहसील दूदू थाना दूदू जनपद जयपुर राजस्थान को ढलौना रेलवे क्रासिंग से पहले सर्विस लेन किसान पथ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद रायल क्लासिक विस्की के 7776 टैट्रा पैक अंग्रजी शराब (कुल 1400 लीटर, बिहार में अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रूपये) एवं कूटरचित नम्बर प्लेट लगी हुई महिन्द्रा पिकअप भी बरामद करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। यह लोग राजस्थान से बिहार राज्य में अवैध शराब की तस्करी करते थे और वाहन में पीछे व ऊपर कैरेट लादकर अन्दर शराब भरकर तस्करी का काम करते थे, इनके पास से 7776 टैट्रा पैक अंग्रजी शराब कुल 1400 लीटर (बिहार में अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रूपये) बरामद किया गया है, इनके पास से कूटरचित नम्बर प्लेट लगी महिन्द्रा पिकअप भी बरामद की गई है। थाना पीजीआई पुलिस टीम व सर्विलांस सेल जोन दक्षिणी को बड़ी सफलता मिली है। घटना का विवरण:- दिनांक 24जुलाई 2025 को थाना पीजीआई व सर्विलांस सेल जोन दक्षिणी को सूचना प्राप्त हुई कि वाहन संख्या UP80HR5336 में महिन्द्रा पिकअप में राजस्थान प्रांत से बिहार प्रांत अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी की जा रही है, जो ढलौना रेलवे क्रासिंग से पहले सर्विस लेन किसान पथ पर खड़ी है। सूचना पर तत्काल थाना पीजीआई पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर वाहन संख्या UP80HR-5336 में बैठे दो व्यक्तियों को नीचे उतारकर उनका नाम पता पूछा गया तो ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सोनू बागरिया तथा ड्राइवर के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सीताराम बताया। पकड़े गये व्यक्तियों से वाहन पर लदे सामान के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि इसमें कैरेट लदी है, जो कि काली पन्नी से ढकी हुई है, जो कि सामान ढोने के लिए है। इस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को चेक किया गया तो महिन्द्रा पिकअप के पीछे कैरेट लदा हुआ था। जिससे प्रतीत हो रहा है कि वास्तव में सामान को ढोने के लिए ले जा रहे है, लेकिन पुलिस टीम द्वारा जब काली पन्नी हटाकर चेक किया गया तो काफी मात्रा में रायल क्लासिक विस्की अंग्रेजी शराब गत्ते में रखी हुई पायी गयी। उक्त शराब की तस्करी कर बिहार में बेचने के लिये ले जाया जा रहा था। अंग्रेजी शराब के परिवहन एवं कब्जे में रखने के सम्बन्ध में कागजात मांगे गये तो दोनों व्यक्तियों द्वारा कोई कागज उपलब्ध नहीं कराया जा सका। वाहन चालक सोनू बागरिया द्वारा पकड़े गयी महिन्द्रा पिकअप वाहन संख्या UP80HR5336 को ई-चालान ऐप पर चेक किया गया तो कोई भी जानकारी नही हो सकी तत्पश्चात चेचिस नम्बर MAIZR2PTBKK5C15430 को डालकर चेक किया गया तो उक्त वाहन का वास्तविक रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ47GA-2782 है होना पाया गया जो प्रधान बागरिया पुत्र रतन लाल बागरिया निवासी 38 के बागरिया की धानी टानटिया पोस्ट इन्डोली तहसील मलपुरा जनपद टोंग राजस्थान के नाम पंजीकृत है। जिनसे जरिए मोबाइल वार्ता करने का प्रयास किया गया परन्तु सम्पर्क नही हो सका। तत्पश्चात पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से उक्त के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो बताये कि हम लोग पकड़े जाने के डर से गाड़ी में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कूटरचित आरसी तैयार कर लेते हैं और उसको असली के रूप में प्रयोग करते हैं। बिहार राज्य में शराबबंदी का कानून लागू है जहां पर हम लोग शराब को MRP से 03 गुना अधिक रेट में बेंचते हैं जिससे ये शराब बिहार में करीब लाख की बिकती है, पकड़े गये व्यक्तियों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा 10,000/- रूपये के पुरूस्कार की घोषणा की गयी है। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

रिपोर्टर : धीरज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.