ब्लाक प्रमुख ने ग्राम पंचायत सुल्सामऊ के तीन गांवों में विकास कार्यों का किया उद्घाटन

लखनऊ : मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ल 'विन्ध्येश्वरी' ने सोमवार को ग्राम पंचायत सुल्सामऊ के तीन गांवों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण मौजूद रहे। ललूमर गांव में डामर रोड से निशा सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण किया गया है।
प्राथमिक विद्यालय मीनापुर व प्राथमिक विद्यालय हिलगी में बच्चों के लिए एक-एक वाटर कूलर भी लगाया गया है। इससे अब विद्यालय के बच्चों को स्वच्छ और ठंडा पानी पीने की सुविधा मिलेगी। प्राथमिक विद्यालय मीनापुर के प्रधानाध्यापक विमल किशोर ने बताया किभीषण गर्मी में बच्चों को पीने के पानी की समस्या को देखते हुए, इस समस्या से उन्होंने ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ल "विंध्येश्वरी" को अवगत कराया। ब्लाक प्रमुख ने स्वच्छ पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेकर विद्यालय में ठंडे पानी के वाटर कूलर की व्यवस्था विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो को उपलब्ध कराई है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ल "विंध्येश्वरी ने कहा कि हमने बच्चों की सुविधा के लिए क्षेत्र के लगभग हर विद्यालय में स्थायी रूप से वाटर कूलर लगाने का निर्णय लिया है। इससे विद्यार्थियों को निरंतर ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा। और अधिकांश विद्यालयों में वाटर कूलर लगाए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि बच्चों को बेहतर वातावरण और सुविधाएँ भी मिलनी चाहिए।ग्रामीणों ने बताया कि इन नई सड़कों से बरसात के मौसम में कीचड़ की समस्या से राहत मिलेगी। उन्हें अब आवागमन के लिए बेहतर रास्ता मिल गया है। इस अवसर पर शिक्षिका संध्या देवी,प्राथमिक विद्यालय हिलगी के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार रस्तोगी,शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा, आंगनबाड़ी शिक्षिका साधना श्रीवास्तव, प्रधानपति भगवतीयादव,भाजपा कार्यकर्ता श्रीपाल यादव रिटायर्ड शिक्षक अवधेश पाण्डेय,सुरजीत पाण्डेय,ओमप्रकाश शुक्ला, विजय पाण्डेय, लवकुश यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.