कथित भाजपा नेता के खिलाफ सिविल लाइन थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

लखनऊ : संगम नगरी प्रयागराज में कथित भाजपा नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया। कथित भाजपा नेता मोनू सोनकर वह उसके गुरुओं द्वारा एक गरीब ड्राइवर को सिविल लाइंस बस स्टैंड के पास दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पीड़ित ड्राइवर आजाद ने कथित भाजपा नेता मोनू सोनकर बंटी सोनकर सुमित सोनकर राखी सोनकर निखिल सोनकर मानस सोनकर वह मोहम्मद साबिर समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में लिखित तहरीर देकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया है वहीं इंस्पेक्टर सिविल लाइंस का कहना है कि ड्राइवर आजाद ने लिखित तहरीर दी थी जिसमें जांच कराई गई घटना सत्य पाई गई, जिसके बाद तहरीर के आधार पर गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे कि विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट
No Previous Comments found.