पुलिस व सर्विलांस टीम ने तीन चोरो को किया गिरफ्तार, 9 मोटरसाइकिल हुई बरामद

लखनऊ : मोहनलालगंज क्षेत्र में रविवार रात्रि को पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम व सर्विलान्स टीम दक्षिणी ने थाना क्षेत्र में घूम रहे तीन शातिर मोटरसाईकिल चोर को पकड़ा है चोरो की निशादेही पर चोरी की नौ मोटरसाईकिल बरामद की गईं है। पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र सिंह सेंगर के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के कुशल पर्यवेक्षण व अपर पुलिस उपायुक्त रल्लापल्ली बसंथ कुमार तथा सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज दिलेश कुमार सिंह की पुलिस टीम व पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के सर्विलान्स टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 3 चोरो को गिरफ्तार किया गया व उनके पास से नौ मोटरसाइकिल बरामद की गईं है, थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम द्वारा रविवार 24अगस्त की रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि तीन संदिग्ध व्यक्ति थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिल है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पर्याप्त बल के साथ तीनो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। जिनके निशादेही पर कुल 9 मोटरसाइकिल बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि वे संयुक्त रूप से लखनऊ शहर के विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे हैदरगढ़, भवरेश्वर मंदिर आदि व जनपद बाराबंकी व आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को वे किसी अन्य स्थान पर छिपाकर रखते थे, ग्राहक मिलने पर मोटरसाइकिलों के नंबर प्लेट बदलकर उन्हें एक-एक कर बेच देते हैं तथा उन्ही चोरी की मोटरसाइकिलों से लूट की घटना भी कारित करते हैं जिससे ट्रैस न हो सके। अभियुक्त भीड़‌भाड़ वाले स्थानों (जैसे हैदरगढ़, भवरेश्वर मंदिर, बाजार, स्कूल के बाहर आदि) को टारगेट करते थे, जहाँ लोग अक्सर मोटरसाइकिल खड़ी करके जल्दी में चले जाते हैं। पहले ये लोग संभावित स्थानों पर रेकी करते थे और देखते थे कि किस समय गाड़ी मालिक आता-जाता है और कहाँ सुरक्षा कम है। मौका मिलते ही कुछ सेकंड में लॉक तोड़ने के उपकरणों से मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर गाड़ी स्टार्ट कर लेते थे। अधिकांशतः चोरी की घटनाएं सुबह जल्दी या रात में की जाती थीं। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को तुरंत कहीं भीड़भाड़ से दूर, जैसे खाली पड़े मकान, झाड़ी या निर्माणाधीन इमारत में छिपाया जाता था। खरीदार मिलने पर चोरी की मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदली जाती थी, ताकि उसे आसानी से वैध वाहन जैसा दिखाया जा सके। चोरी की मोटरसाइकिल से अभियुक्तों द्वारा लूट की घटना कारित की जाती थी जिससे वह ट्रैस न हो सके। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक रावत उर्फ भोदू गुर्जर पुत्र जवाहरलाल रावत जोकि हाथी का पुरवा मजरा मेरा कबूलपुर थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी के निवासी है व इनकी उम्र करीब 23 वर्ष है, व आरजू खान पुत्र रिजवान, मामापुर थाना देवा जनपद बाराबकी हालपता 65 डूडा कालोनी हरिदासी खेड़ा कन्चनपुर मटियारी थाना चिनहट लखनऊ के निवासी है और  इनकी उम्र करीब 22 वर्ष है, व इश्तियाक पुत्र मोहम्मद हफीज ग्रा० जम्मीकला थाना गैसड़ी जनपद बलरामपुर हालपता धर्मेन्द्र सिहं का मकान साई धाम सन्तपुरम थाना इन्दिरानगर लखनऊ का निवासी है इनकी उम्र करीब 20 वर्ष है। इन लोगों के पास से चोरी की गई मोटरसाईकिल में स्पेलेन्डर प्लस वाहन सं0 UP33AD0294 व स्पेलेन्डर प्रो वाहन सं0 UP35AE2025 व स्पेलेन्डर प्रो वाहन सं0 UP32EE2169 व होण्डा साइन वाहन सं0 UP32EC3427 व सुपर स्पेलेन्डर वाहन सं0 UP32GV6056 व स्पेलेन्डर प्लस वाहन सं0 UP32MD3397 व स्पेलेन्डर प्लस वाहन सं0 UP41BF2094 व स्पेलेन्डर प्लस वाहन सं0 UP32DC1857 व स्पेलेन्डर वाहन सं0 UP32PY 1757 बरामद की गईं। इनमें लोगों पर लखनऊ जनपद में व अलग बाराबंकी जिला में अलग अलग थाना में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। अभियुक्तों को उनके अपराधों से अवगत कराते हुए थाना क्षेत्र मोहनलालगंज से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मोहनलालगंज में मु0अ0सं0 336/25, धारा 317(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर : धीरज तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.