कृष्णानगर क्षेत्र में ज्वेलर्स के घर लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा।

लखनऊ : कृष्णानगर थाना क्षेत्र के पराग डेयरी चौराहा एलडीए में ज्वेलर्स आकाश अवस्थी के घर बीते 22 अगस्त की रात लाखो की चोरी का समवार को कृष्णानगर पुलिस टीम ने खुलासा किया है। कृष्णानगर थाना प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह के नेतृत्व में एसआई सिद्धी मिश्रा, एसआई प्रशांत शर्मा, एसआई अभ्यूदय सिंह एवं कांस्टेबल अनीश रंजन ने मानकनगर फ्लाई ओवर के नीचे एक शातिर नाबालिग चोर को गिरफ्तार कर इस बड़ी चोरी का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने पकड़े गये नाबालिक चोर के कब्जे से चोरी के दो सोने के कंगन, एक अंगूठी सहित सोलह सौ पचास रुपये नगद बरामद किया है। बता दें कि पकड़ा गया बाल अपचारी पूर्व में आकाश अवस्थी की ज्वैलरी शॉप पर काम पर करता था। 22 अगस्त की रात उसने आकाश अवस्थी के घर में घुसकर आलमारी तोड़ कर ज्वेलरी व नगदी की चोरी की थी। फिलहाल पुलिस ने संबंधित मुकदमे में विधिक कार्यवाही के तहत उसे न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है।
रिपोर्टर : उमेश विश्वकर्मा
No Previous Comments found.