शराब की दुकान पर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरो को पुलिस ने पकड़ कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

लखनऊ : गुरुवार के दिन थाना मोहनलालगंज क्षेत्र अंतर्गत शराब की दुकान का शटर काटकर चोरी करने वाले शातिर तीन शातिर चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरो के पास से चोरी का माल व शटर काटने के उपकरण (लोहे का हथौडा व रॉड) भी बरामद हुआ है। सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज दिलेश कुमार सिंह की पुलिस टीम द्वारा शराब की दुकान में चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। 25अगस्त 2025 को वादिनी राधा अवस्थी निवासी ग्राम परेहटा, थाना गोसाईगंज, लखनऊ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उनकी अंग्रेजी शराब की दुकान जोकि ग्राम खुजौली में स्थित है के शटर को अज्ञात चोरों द्वारा काटकर उसमें रखे रुपये व शराब चोरी कर ली गई है। इस घटना की सूचना पर थाना मोहनलालगंज पुलिस ने मु0अ0सं0 338/25, धारा 305 (ए) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए दो टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने तत्काल पतारसी सुरागरसी प्रारंभ करते हुए 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सघन सुरागरसी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गुरुवार 28अगस्त 2025 को नगराम रोड थाना क्षेत्र मोहनलालगंज से तीन युवकों मुकेश पुत्र पुत्तीलाल नि० शिवढरा थाना मोहनलालगंज लखनऊ उम्र 19 वर्ष, व्यवसाय- मजदूरी व ललित रावत पुत्र लल्लू नि० उपरोक्त उम्र 23 वर्ष, व्यवसाय- मजदूरी व मोहित पुत्र जमुना प्रसाद नि० उपरोक्त उम्र 24 वर्ष, व्यवसाय- मजदूरी को आते देखा गया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, परन्तु पुलिस की तत्परता के कारण तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी से उनके कब्जे से लोहे की रॉड व हथौड़ा बरामद किए गए, पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा चोरी करने से पूर्व शराब की दुकान पर जाकर पहले रैकी की गयी थी फिर उसी रात को इन्ही रॉड व हथौड़े से खुजौली शराब की दुकान के शटर को काटकर चोरी किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों के निशानदेही पर चोरी गए 57 हजार 950 नकद व एक अदद लोहे का रॉड व एक अदद लोहे का हथौड़ा बरामद किए गए है, बरामदगी के पश्चात तीनों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा गया है।
रिपोर्टर : धीरज
No Previous Comments found.