सीएम योगी ने निर्वाचन आयोग के कार्यालय भवन का किया भूमिपूजन

सीएम योगी ने निर्वाचन आयोग के कार्यालय भवन का किया भूमिपूजन,राजभर बोले-जो किसी ने नहीं किया वो अब हुआ

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के अवध विहार योजना में शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय भवन के निर्माण लिए भूमि पूजन किया।सीएम ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और उत्तर प्रदेश का राज्य निर्वाचन आयोग सर्वाधिक जनप्रतिनिधियों का चुनाव करता है।यहां 12 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं,ऐसे में आयोग के पास अपना भवन तक नहीं था पर अब डेढ़ वर्ष में आयोग का छह मंजिला भवन बनकर तैयार हो जाएगा।

सीएम योगी कहा कि हम बचपन से ही सुनते आए हैं कि रोटी, कपड़ा और मकान किसी भी व्यक्ति की बुनियादी जरूरतें हैं और आयोग के पास अपना भवन तक नहीं था। अब ये कमी दूर हो जाएगी।

इस मौके पर पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि योगी जी के रूप में हमें पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो लगातार परिश्रम कर प्रदेश को आगे बढ़ा रहे हैं। उनकी सरकार में इस तरह से काम हो रहे हैं जो कि अभी तक नहीं हुए हैं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.