मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर नमन किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी उनके साथ मौजूद रहे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ध्यानचंद जी ने हॉकी को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई और राज्य सरकार खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान, हर विकासखंड स्तर पर मिनी स्टेडियम और जनपद स्तर पर स्टेडियम बनाने की योजना है।
No Previous Comments found.