संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी रणनीति पर हुई चर्चा

लखनऊ : हाथरस के सपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष भोला यादव ने लखनऊ में अखिलेश यादव से की मुलाकात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से हाथरस के समाजवादी पार्टी नेता भोला यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान संगठन से जुड़े मुद्दों और आगामी राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा हुई।  भोला यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को हाथरस जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता की भावनाओं से अवगत कराया। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहकर जनता के बीच समाजवादी पार्टी की नीतियों और योजनाओं को पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी का असली बल कार्यकर्ता हैं और उनके सहयोग से ही संगठन मजबूत होता है। भोला यादव ने मुलाकात के बाद कहा कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन को ज़मीन पर उतारने का पूरा प्रयास करेंगे और हाथरस जिले में पार्टी की पकड़ और मजबूत बनाने के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे।


रिपोर्टर : लखन यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.