माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात में मिला आश्वासन

लखनऊ : होम्योपैथिक संविदा शिक्षकों की हर समस्या का होगा समाधान, सेवाएँ होंगी स्वतः नवीनीकृत होम्योपैथिक संविदा शिक्षकों के लिए लंबे समय से चली आ रही प्रतीक्षा का अंत हुआ। संविदा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के लोकप्रिय एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय में मिला। मुख्यमंत्री ने सच्चे अभिभावक की भाँति सभी का आत्मीय स्वागत कर सम्मानपूर्वक बातचीत की और आश्वस्त किया—
“आप लोग निश्चिंत होकर अपनी सेवाएँ जारी रखें, आपकी हर समस्या का समाधान होगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि आयोग से आने वाली नई नियुक्तियों में जिनकी आयु उपयुक्त होगी, उन्हें वेटेज दिया जाएगा। साथ ही सभी संविदा शिक्षकों को 65 वर्ष की आयु तक सेवा करते रहने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री जी से हुई इस मुलाक़ात के बाद संविदा शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के शिक्षक प्रो. डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर, प्रो. विश्वजीत गुप्ता, एसोसिएट प्रो. डॉ. शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, डॉ. सोमेश मिश्रा, डॉ. अनुपमा मिश्रा, डॉ. आशा पांडेय, डॉ. नीरज गांधी, डॉ. अमितेश सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : डी के मिश्रा
No Previous Comments found.