सड़क दुर्घटना में युवकों की मौत पर सपा नेताओं ने परिजनों से की मुलाकात, परिजनों को दी सांत्वना

मोहनलालगंज :   लखनऊ  खाटू श्याम मंदिर, निशातगंज, लखनऊ जा रहे दो अलग-अलग गांवों के युवकों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे और संवेदना प्रकट की। पहली घटना ग्राम लवल निगोहां की है, जहां उमेश साहू, पुत्र जगदीश प्रसाद साहू, उम्र लगभग 26 वर्ष की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जानकारी मिलने पर सपा सांसद आरके चौधरी के प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा, पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर और जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और मोहनलालगंज के एसडीएम को फोन कर हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। दूसरी घटना ग्राम कुर्मिन खेड़ा की है, जहां मोहित राजपूत, पुत्र राम सनेही, उम्र लगभग 23 वर्ष की इसी प्रकार की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इस मौके पर भी जनप्रतिनिधियों ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और प्रशासन से मदद सुनिश्चित कराने की बात कही। इन घटनाओं से क्षेत्र में शोक की लहर है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को यथासंभव मदद दिलाने की मांग की है।

रिपोर्टर : धीरज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.