पीडीए चौपाल में सपा पूर्व विधायक ने कहा कि-चुनाव से ठीक पहले "GST महोत्सव" मना रही सरकार

मोहनलालगंज : विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज के ग्राम सभा गढ़ा में मंगलवार को PDA (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देवेश कुमार यादव द्वारा आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता अंगनू रावत ने की, वहीं कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया। चौपाल के मुख्य अतिथि रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, जिनका ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया। सभा को संबोधित करते हुए पुष्कर ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार बिहार चुनाव से ठीक पहले "GST महोत्सव" मना रही है, जबकि यही सरकार GST लागू करके महंगाई को आम जनता पर थोपने की दोषी है। उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा असर गरीब, दलित, पिछड़े और व्यापारी वर्ग पर पड़ा है। पूर्व विधायक ने बिहार में महिलाओं को ₹10,000 देने की योजना को भी चुनावी लालच करार दिया और कहा कि अब जनता इन "झूठे वादों" में फंसने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और आने वाले समय में सरकार को सबक सिखाएगी। किसानों की समस्याओं को लेकर भी पुष्कर ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि खाद की भारी किल्लत और काला बाजारी से किसान त्रस्त हैं, और इसका जिम्मेदार सीधे तौर पर सरकार है। पुष्कर ने इसे किसान विरोधी सरकार करार देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार न केवल कृषि, बल्कि रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा और संविधान के भी खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने लोगों से 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जिताकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। इस अवसर पर चौपाल में कई वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता राम समुझ रावत, जिला उपाध्यक्ष अशर्फी लाल धीमान, जिला सचिव लतीफ फारुखी, विधानसभा महासचिव गजराज रावत, विश्वनाथ यादव, विवेक पटेल, मनोहर वर्मा, जगदीश कोरी, प्रकाश रावत, शंकर कोरी, राहुल वर्मा, गुड्डू मियां, रमेश शर्मा, हरी शंकर रावत, चंद्रपाल रावत, दयाल रावत, महादेव कोरी, संतराम रावत और राम सुमिरन रावत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

रिपोर्टर : धीरज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.