गौ-कशी मामले में 2 वर्ष से फरार शातिर वांछित अभियुक्त को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

नगराम : दक्षिणी जोन अंतर्गत थाना नगराम पुलिस टीम ने 02 वर्ष से फरार चल रहे शातिर वांछित अभियुक्त अब्दुल्ला उर्फ रेहान को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नगराम प्रभारी निरिक्षक ने बताया कि वर्ष 2023 में थाना नगराम में पंजीकृत मु0अ0सं0 175/23 धारा 379/429 भा०द०वि० व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व मु0अ0सं0 205/23 धारा 379/428/120बी भा०द०वि० व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में करीब 02 वर्ष से फरार चल रहा अब्दुल्ला उर्फ रेहान पुत्र समीर अहमद उम्र 21 वर्ष निवासी किराये का मकान अस्तबल, यहियागंज थाना चौक स्थायी पता ग्राम सिघौली सीतापुर रोड थाना सिघौली जनपद सीतापुर को नगराम पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर पस्तरा गाँव से पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे रसूलपुर अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध करीब 02 माह पूर्व भी गौकसी के प्रयास में थाना नगराम पर मु0अ0सं0 169/25 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश पंजीकृत है। अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

रिपोर्टर : धीरज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.