पुलिस टीम द्वारा अंबालिका इंस्टिट्यूट में गोष्ठी का किया गया आयोजन

लखनऊ : मोहनलालगंज के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मोहनलालगंज स्थित अंबालिका इंस्टिट्यूट में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्राओं एवं महिलाओं को बाल एवं महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे 1076, 1090, 181, 112, 1930, 102 आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा केंद्र, महिला हेल्प डेस्क, पिंक बूथ, साइबर क्राइम से बचाव आदि विषयों पर जागरूक किया गया। विशेष रूप से (डीपफेक तकनीक) से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा यह बताया गया कि फर्जी वीडियो/ऑडियो तैयार कर लोगों को भ्रमित करने, ब्लैकमेल करने या फिर आर्थिक धोखाधड़ी के लिए प्रयोग किया जाता है। इस संबंध में छात्राओं को डीपफेक की पहचान करने के उपाय, संदिग्ध सामग्री की तुरंत शिकायत करने की प्रक्रिया तथा स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए अपनाए जाने वाले सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं/महिलाओं को साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन धोखाधड़ी तथा महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर सचेत करते हुए सुरक्षा उपाय एवं त्वरित सहायता प्राप्त करने के लिए उपलब्ध माध्यमों से अवगत कराया गया। इस दौरान अंबालिका इंस्टिट्यूट का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
रिपोर्टर : धीरज
No Previous Comments found.