माँ भगवती जागरण में जमकर झूमें भक्त

लखनऊ : शुक्रवार की शाम मोहनलालगंज के उतरावा में बखत खेड़ा गांव में सातवां माँ भगवती जागरण एवं विशाल भंडारे का भव्य आयोजन आयोजक अंशु सिंह, व समाजसेवी मोनू यादव व भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील उपाध्यक्ष रिंकू लोधी के नेतृत्व में भव्य मनाया गया। इस दौरान माँ भगवती के चरणों सभी शीश झुका कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। सातवां माँ भगवती जागरण कार्यक्रम में गायक सत्यवान राठौर दिल्ली से व गायक कुमार अंकित व गायक प्रशांत साहू लखनऊ से  व गायक स्वेता शुक्ला जोकि अंतर्राष्ट्रीय लोक गायिका दिल्ली से है इसके आलावा मुख्य गायक राहुल दिवाना अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक ने सातवां माँ भगवती जागरण कार्यक्रम में अपने हुनर से सभी भक्तों का दिल जीत कर  आयोजित कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए इस दौरान सभी माँ की भक्ति में झूम उठे सभी भक्तों तेज स्वर में माँ का जयकारा लगाया जिसके पूरे बखत खेड़ा गांव में भक्ति मय माहौल बन जोकि देखने लायक था। इस दौरान समाजसेवी मोनू यादव के नेतृत्व में उतरावा में बखत खेड़ा गांव में सातवां माँ भगवती जागरण में तेज तर्रार सभी के सुख दुख में साथ खडे रहने वाले लोगों के दिलों में और क्षेत्र में अपनी अलग पहचान से जाने जाने वाले प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी युवजन सभा के विजय यादव जोकि वार्ड नंबर 21 से जिला पंचायत प्रत्याशी है माँ भगवती जागरण कार्यक्रम में सम्मलित होकर माँ भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष अर्चना रावत, समाजसेवी मधुकर यादव, समाजसेवी बृजेश यादव, लवकुश लोधी, हरिशंकर लोधी, व राष्ट्रीय अध्यक्ष ट्रांसजेंडर प्रदेश अध्यक्ष विश्व हिंदू रक्षा परिषद से प्रियंका सिंह रघुवंशी समेत वरिष्ठ पत्रकार धीरज तिवारी, पत्रकार जय शरण तिवारी, जबरौली निवासी शक्ति तिवारी, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के लखनऊ जिलाध्यक्ष राजेश रावत द्वारा माँ भगवती के चरणों में शीश झुकाकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर काफ़ी संख्या ग्रामीणजन एकत्रित होकर माँ के चरणों में बैठ कर माँ की भक्ति में डूबे नजर आए। जागरण पार्टी ने माता के भजन गाकर एक नई उमंग भक्तों में जगाई झांकियों से समां बांध दी, जिस पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। पूरी रात चले जागरण में कलाकारों ने मां भगवती के एक के बाद एक भजन प्रस्तुत कर न सिर्फ समा बांधा, बल्कि अपने अंदाज में नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कलाकारों ने सुंदर भजन प्रस्तुत कर ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे। जागरण में माता रानी के भव्य स्वरूप को आकर्षक अंदाज में सजाया गया था। लोगों ने शांति बनी रहे इसके लिए मन्नतें भी मांगी। सुबह जागरण का माँ भगवती की भव्य आरती के साथ जागरण कार्यक्रम का समापन किया गया। देवी जागरण समापन के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

 रिपोर्टर : धीरज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.