कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की वार्डन व प्रधानाध्यापिका घिरी गंभीर आरोपों के घेरे में

लखनऊ : तहसील मोहनलालगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर लखनऊ जिलाधिकारी के समक्ष खुजौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन व प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्राओं को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने को तहसील दिवस में छात्राओं के अभिभावकों में हरीश कुमार, लवकुश, राजू, सुखदीन, प्रेम कुमार, माधुरी व अन्य कई लोगों के हस्ताक्षरों के साथ लिखित शिकायत करते हुए पूरे मामले से तहसील अधिकारियो को अवगत कराते हुए बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली उनकी बेटियों के साथ प्रधानाचार्य से विद्यालयों में प्रतिदिन बाथरूम की भी साफ सफाई व लैट्रिग वगैरा की भी साफ सफाई करवाये जाने का गंभीर आरोप लगाया है अभिभावकों द्वारा प्रधानाचार्य व वार्डन पर गंभीर आरोप लगाते तहसील दिवस अधिकारियो को यह भी बताया गया की रात में 5 से 6 गाड़ियों से विद्यालय में लोग आते हैं यदि कोई बच्चा देख लेता है तो उसकी बेरहमी से पिटाई की जाती है और भद्दी गालिया दिए जाने का भी आरोप लगाया है इसके आलावा जाति को लेकर प्रताड़ित करना जैसे कई गंभीर आरोपो के साथ कार्यवाही किये जाने के लिए तहसील दिवस अधिकारियो को लिखित शिकायत कर प्रधानाचार्य व वार्डन को निलंबित किये जाने की मांग की है, जिसके बाद तहसील दिवस के अधिकारियों द्वारा तत्काल इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित कर दिया गया।
रिपोर्टर : धीरज
No Previous Comments found.