पीडीए चौपाल में सपा सांसद और पूर्व विधायक ने सरकार पर किया तीखा प्रहार

मोहनलालगंज : मोहनलालगंज के विधानसभा क्षेत्र 176, अंतर्गत गोसाईंगंज ब्लॉक के ग्राम सभा सिटीकिहा कला, धौरहरा, और ग्राम बरग़दहा मजरा सठवारा में शनिवार को आयोजित पीडीए चौपाल में विपक्ष ने सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा ने की, जबकि आयोजन की अगुवाई राम अचल रावत, सुरेश कश्यप, फूलचंद यादव तथा पूर्व प्रधान शत्रोहन यादव ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा सांसद आर. के. चौधरी और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर का कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने दलित, पिछड़े, गरीब और बेरोजगार वर्ग के अधिकारों को कुचलने का कार्य किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता से 2027 में एकजुट होकर सरकार बदलने की अपील की। उन्होंने कहा, "जो बहुजन की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा," और यह भरोसा जताया कि पीडीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव न सिर्फ दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे, बल्कि भविष्य में प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं। पूर्व विधायक पुष्कर ने सरकार को तानाशाही बताते हुए कहा कि किसानों और गरीबों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। न तो उन्हें खाद समय पर मिल पा रही है, न ही थाने या तहसील स्तर पर कोई सुनवाई हो रही है। भ्रष्टाचार और प्रशासनिक असंवेदनशीलता चरम पर है। विपक्ष ने केंद्र सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने बिहार चुनाव के मद्देनज़र जीएसटी दरों में कटौती को “जीएसटी महोत्सव” का नाम देते हुए इसे जनता को गुमराह करने वाला बताया। साथ ही आरोप लगाया कि बिहार की तरह ही यूपी में भी एसआईआर लागू कर वोटर लिस्ट से नाम हटाने की तैयारी की जा रही है। वक्ताओं ने दावा किया कि अब जनता जाग चुकी है और 2027 में समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जिताकर इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी। चौपाल में मौजूद प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव महताब सिंह यादव, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव संतोष रावत, राज किशोर रावत, राम समुझ रावत, अशर्फी लाल धीमान, राजू कुरैशी, महादेव रावत, गंगादीन रावत, डॉ. राम नारायण रावत, नितुल शर्मा, हरी शंकर रावत, फूलचंद यादव, राजेश रावत (पूर्व चेयरमैन), मानवेंद्र पटेल, राम सुचित यादव, कैलाश यादव, ऊषा रावत, राजेंद्र कश्यप, लक्ष्मी रावत, गेंदा लाल, राम लखन, सलामत अली, राजेंद्र यादव, भगवती प्रसाद, रूपचंद्र, संदीप रावत, शिव बरन रावत, राम नरेश, जुबैर, चांद बाबू, छवीनाथ यादव, अर्जुन रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : धीरज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.