पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने बीएलए 2 और वोटर लिस्ट सुधार को लेकर मासिक बैठक में दिया जोर

मोहनलालगंज : विधानसभा क्षेत्र 176 मोहनलालगंज में समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय बिन्दौवा पर मासिक बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री देव कली प्रसाद रावत ने भाग लिया। उन्होंने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती देने के लिए बीएलए 2 की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की और मतदाता सूची के सुधार को प्राथमिकता देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने अधिकारों की जानकारी दी और उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने मासिक बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही रणनीतिक तैयारी जरूरी है। उन्होंने बीएलए 2 के चयन और बूथ स्तर पर कार्य करने के तरीके पर बात रखी। साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी और इस दिशा में ठोस कार्य करने की अपील की। पुष्कर ने यह भी कहा कि 9 अक्टूबर 2025 को कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर जिला एवं प्रदेश कार्यालय में भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। रविवार की मासिक बैठक का कुशल संचालन जिला सचिव ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह ने किया। इस बैठक में प्रदेश सचिव महताब सिंह यादव, हरी शंकर रावत, राम सुमिरन रावत सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने मतदाता सूची को सटीक करने और आगामी चुनावों के लिए रणनीति को धार देने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
रिपोर्टर : धीरज
No Previous Comments found.