कांशीराम पुण्यतिथि पर मायावती का सियासी शक्ति प्रदर्शन

लखनऊ - कांशीराम पुण्यतिथि पर मायावती का सियासी शक्ति प्रदर्शन कहा “आज की भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़े” बीजेपी सरकार को धन्यवाद  “रैली स्थल की मरम्मत कराई” सपा, BJP, कांग्रेस को बताया जातिवादी पार्टी कहा  “CBI जंजाल में फंसाने की साजिश हुई, फर्जी केस कराए गए” आरक्षण का पूरा लाभ अब तक नहीं मिला, प्रमोशन में आरक्षण लागू करना जरूरी मुस्लिम व पिछड़े समाज का विकास अधूरा, कानून व्यवस्था बदहाल: मायावती गठबंधन पर साफ कहा  “BSP किसी से नहीं करेगी गठबंधन, अकेले बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार” आकाश आनंद पर भरोसा जताया  “मेरे मार्गदर्शन में मेहनत कर रहे हैं” मायावती का सख्त संदेश  “दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज को एकजुट होना होगा, बूथ स्तर पर बहुजन समाज जोड़ना जरूरी”

रिपोर्टर - डी.के.मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.