साइबर जालसाजों ने खाते से उड़ाए 29997 रूपए

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के खाते से ओटीपी के जरिए 29997 रुपये चुरा लिए। पीडि़त ने इसकी षिकायत साइबर सेल हजरतगंज कर कार्रवाई की मांग की।

चिनहट थाना क्षेत्र के रहने वाले अरविंद वर्मा ने बताया कि उनके मोबाइल नम्बर 9452295774 पर दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को शाम 5:39 बजे एक अनजान नंबर 919365202622 से कॉल आई और बोला मैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड नोएडा से बोल रहा हूँ आपकी केवाईसी होनी है। पीडि़त अरविंद वर्मा ने बोला मैं बैंक जाकर करवा लूंगा उधर से युवक ने बताया कि आपको ईमेल भेजा था अरविंद वर्मा ने ईमेल चेक किया और युवक को बताया कि मेरे पास आपके द्वारा भेजा गया कोई ईमेल नहीं आया। इतना बोलते ही उसने मेरे द्वारा क्रेडिट कार्ड से किए गए लेन देन का विवरण बताया, तो मुझे थोड़ा विश्वास हुआ फिर उसने मेरे व्हाट्सप्प पर एक मैसेज भेजा और अपने पर फारवर्ड करने को बोला। मैसेज को क्लिक करने पर एसबीआई के लोगो वाला फॉर्मेट खुला जैसे ही मैने उसमें डिटेल फिल की रुपए 29997 का मैसेज आ गया और मेरे खाते से रूपए 29997 कट गए। मैने 1930 पर कॉल कर डिटेल बताकर कंप्लेंट की पर कुछ नहीं हुआ। साइबर क्राइम की साइट पर स्टेटस देखने के लिए प्रयास करता रहा पर स्टेटस पेंडिंग ही दिखा। फिर साइबर सेल हजरतगंज जाकर कंप्लेंट की पर औपचारिकता ही लगी और बताया गया की कुछ नहीं हो पाएगा एक सप्ताह बाद आकर पता कर लेना। इसी बीच मैंने उस नंबर पर कॉल करके चेक किया तो दो दिन 4 और 5 अक्टूबर 2025 को नम्बर बंद रहा पुन: दिनांक 6 अक्टूबर 2025 से उसका नम्बर चालू है।

रिपोर्टर : डीके मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.