महाराजा लाखन पासी जयंती समारोह धूमधाम से सम्पन्न

मोहनलालगंज : विधानसभा 176 क्षेत्र के ग्राम टिकरासानी में महाराजा लाखन पासी सामाजिक उत्थान समिति द्वारा महाराजा लाखन पासी की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस भव्य आयोजन में समाज के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार ने किया, जिन्होंने अपने सहयोगियों के साथ आए हुए समस्त सम्मानित अतिथियों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। जयंती समारोह के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट सुशील कुमार रावत पूर्व संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन मोहनलालगंज  दिस इस एसिस्ट में कन्हैयालाल गुर्जर साहित महाराजा लाखन पासी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

एडवोकेट सुशील रावत ने बताया कि लखनऊ का ऐतिहासिक नामकरण और इसके आस-पास के किलों का संबंध महाराजा बिजली पासी, सातन पासी, सुहैल देव पासी, डाल देव पासी जैसे महान राजाओं से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता, जागरूकता और गौरव की भावना को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पठन एवं लेखन सामग्री वितरित की गई ,, जिसमें कार्यक्रम के आयोजक दिलीप कुमार रावत अवधेश पाल, श्री कृष्ण दास , प्रधान ज्ञान यादव, पीएल प्रेम,कन्हैया रावत,  दीपक पासी समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन भंडारे और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। समिति ने संकल्प लिया कि यह आयोजन हर वर्ष और भी भव्य रूप में मनाया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियों को अपने इतिहास और विरासत पर गर्व हो।

रिपोर्टर : धीरज तिवारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.