सपा सांसद व पूर्व विधायक के नेतृत्व में आयोजित पीडीए चौपाल में उमड़ पड़ा जनसैलाब
मोहनलालगंज : मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेवाज खेड़ा में शनिवार को आयोजित पीडीए चौपाल में समाजवादी विचारधारा का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला। चौपाल में सांसद आर.के. चौधरी और पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों से संवाद किया और क्षेत्र की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम का आयोजन अम्बेडकर वाहिनी विधानसभा अध्यक्ष महादेव रावत द्वारा किया गया, जबकि छंगा खेड़ा मजरा देवती में रमेश कुमार रावत के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा ने की, जबकि संचालन सेक्टर प्रभारी मोहम्मद हनीफ ने किया। सांसद आर.के. चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय बढ़ा है। किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही और थाना-तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा,समाज के उत्थान के लिए सबको एकजुट होकर चलना होगा, दो कदम आप चलिए, दो कदम हम चलेंगे। पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी, बेरोजगारी बढ़ाने वाली और शिक्षा-चिकित्सा विरोधी है। उन्होंने काकोरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा रामपाल रावत के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि किसानों को समितियों में खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है और सुनवाई न होने पर उन्हें धरना-प्रदर्शन तक करना पड़ रहा है। अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने जनता से आह्वान किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाएं, जिससे प्रदेश में विकास और सामाजिक न्याय स्थापित हो सके। चौपाल में अम्बेडकर वाहिनी जिलाध्यक्ष राज किशोर रावत (राजू), ओम प्रकाश दिवाकर, प्रमोद कश्यप, अशर्फी लाल धीमान, अर्जुन पाल, राम प्रताप रावत, हरी शंकर रावत, रमेश रावत, अमरदीप रावत, राजेन्द्र कुमार, विनोद कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्टर : धीरज

No Previous Comments found.