एसीपी मोहनलालगंज के स्थानांतरण होने पर की गईं भावुक विदाई
लखनऊ : लखनऊ पुलिस के निम्न सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के राजपत्रित अधिकारीगण को अलग जगहों पर स्थानांतरित किया गया। स्थानांतरित किये गए अधिकारियों में सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ नवरत्न गौतम को लखनऊ यातायात में सहायक पुलिस आयुक्त पद पर नवीन तैनाती दी गईं है, वही सहायक पुलिस आयुक्त सतीश कुमार राय को लखनऊ यातायात में सहायक पुलिस आयुक्त पद पर नवीन तैनाती दी गईं है, इसके आलावा लखनऊ के कृष्णानगर सहायक पुलिस आयुक्त विकास कुमार पाण्डेय को कृष्णानगर से स्थानांतरित कर सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज में नवीन तैनाती दी गईं है, और सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा को मोहनलालगंज से स्थानांतरित कर कृष्णानगर सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर नवीन तैनाती दी गईं है। इस आदेश के बाद शनिवार के दिन मोहनलालगंज कोतवाली परिसर में सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा की विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस मौके क्षेत्रीय जनता के दिलों पर राज करने वाले ईमानदार और बेदाग छवि के तेज तर्रार मोहनलालगंज सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा की फूल मालाओ को पहनाकर सम्मान पूर्वक विदाई की गईं। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया की सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा का व्यवहार सभी के प्रति अच्छा रहा बहुत ही सक्रिय होकर उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किसी को असुविधा न हो सके इस बात का विशेष ध्यान देकर पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी निभाई। इसके साथ लगातार क्षेत्रीय लोगों के बीच चौपाल आयोजित कर लोगों को कई महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जानकारी देकर जागरूकता फैलाने का सराहनीय कार्य किया। इस दौरान विदाई कार्यक्रम में थाना मोहनलालगंज की समस्त महिला व पुरुष पुलिसकर्मी स्थानीय नागरिक शामिल रहे। इस मौके पर पत्रकार टीम के अध्यक्ष/वरिष्ठ पत्रकार धीरज तिवारी ने अपने पत्रकार साथियों व अपनी ओर से नवीन तैनाती के लिए सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा को विशेष शुभकामनायें दी।
रिपोर्टर : धीरज

No Previous Comments found.