मेला कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सचिव,समाजवादी पार्टी युवजन विजय यादव, क्षेत्र के विकास कार्यों पर हुई चर्चा
लखनऊ : मोहनलालगंज के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत वार्ड नंबर 21 ग्राम सभा समेसी मजरा रामबकश खेड़ा गांव के मैदान में अतुल प्रधान व मेला कमेटी के नेतृत्व में मेला कार्यक्रम का भव्य आयोजन कराया गया। इस दौरान मेला देखने घूमने के लिए दूर दराज से काफ़ी संख्या लोग पहुंचे। इस मौके पर मेला कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी तेज तर्रार सभी के सुख दुख में साथ खडे रहने वाले लोगों के दिलों में और क्षेत्र में अपनी अलग पहचान से जाने जाने वाले प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी युवजन सभा के विजय यादव जोकि वार्ड नंबर 21 से जिला पंचायत प्रत्याशी है इस दौरान सभी अतिथियों द्वारा मेला कार्यक्रम में पहुंचकर मेले का लुप्त उठाया। वही ग्रामीणों द्वारा भी मेला कार्यक्रम में पहुंचकर मेले का लुप्त उठाया गया। इस मौके पर विजय यादव ने बताया की इस अवसर पर हमें अपने क्षेत्र के विकास और सामुदायिक एकता को मजबूत करने के लिए चर्चा करने का अवसर मिला। विजय यादव ने गांव के सभी आयोजको को मेला कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न और समापन कराये जाने के लिए धन्यवाद दिया। इसके आलावा विजय यादव द्वारा यह भी कहा गया की आइये हम सब मिलकर अपने क्षेत्र के विकास में योगदान करें और एक मजबूत और समृद्ध समाज का निर्माण करें। इस मौके पर मेला कार्यक्रम में प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी युवजन सभा के विजय यादव जोकि वार्ड नंबर 21 से जिला पंचायत प्रत्याशी है के साथ समाजसेवी मोनू यादव व भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक के तहसील उपाध्यक्ष रिंकू लोधी व लवकुश लोधी, दिलीप कनोजिया, राजू रावत, हरिशंकर लोधी व हरिशंकर रावत समेत भावी प्रधान प्रत्याशी छतरपाल रावत सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : धीरज
No Previous Comments found.