(आपरेशन डिस्पोजल) के तहत गोसाईगंज थाना में मादक पदार्थों का किया गया निस्तारण
लखनऊ : गोसाईगंज थाना में मादक पदार्थों के निस्तारण (आपरेशन डिस्पोजल) सम्बन्धी अभियान के तहत माल विनिष्टिकरण टीम द्वारा थाना गोसाईगंज में पंजीकृत हुए अवैध शराब के 98 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 1540 लीटर अवैध शराब को नियमानुसार नष्ट की गयी। थाना गोसाईगंज पुलिस टीम ने की कार्यवाही। गोसाईगंज सहायक पुलिस आयुक्त ऋषभ रूणवाल व गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में थाना गोसाईगंज में पंजीकृत कुल 98 अभियोगों की कुल 1540 लीटर अवैध कच्ची, देशी व अंग्रेजी शराब का विनिष्टीकरण/निस्तारण किया गया। थाना गोसाईगंज लखनऊ में वर्ष 2022 से 2025 तक पंजीकृत हुए आबकारी अधिनियम के कुल 98 अभियोगों में बाद परीक्षण आरोप पत्र मा० न्यायालय प्रेषित किया जा चुका था, जिससे सम्बन्धित अवैध शराब थाना मालखाने में रखी थी। मादक पदार्थ सम्बन्धी मालों के नियमानुसार विनिष्टीकरण हेतु प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा मा० न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय जनपद लखनऊ को रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी, जिसके अनुक्रम में मा० न्यायालय द्वारा विनिष्टिकरण से सम्बन्धित आदेश पारित किया गया। मा० न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज द्वारा नियमानुसार कमेटी गठित कर थाना गोसाईगंज लखनऊ में मंगलवार के दिन थाना स्थानीय पर पंजीकृत वर्ष 2022 से 2025 तक के लम्बित माल सहित कुल 98 अभियोगों से सम्बन्धित 1540 लीटर अवैध शराब को थाना गोसाईगंज परिसर के पिछले हिस्से में जेसीबी से गड्ढा खोद कर टीम के सदस्यों के समक्ष नियमानुसार विनिष्टिकरण/निस्तारण किया गया है, विनष्टिकरण/डिस्पोजल कराया गया कुल मालो की अनुमानित कीमत करीब चार लाख रूपये बताया गया है।
रिपोर्टर : धीरज

No Previous Comments found.