बारिश से किसान हुए परेशान,फसलों को लेकर किसानों में बढ़ी चिंता
लखनऊ : भारत सरकार,पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय,भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ द्वारा मौसम चेतावनी जारी की गईं है जिसमें दो दिनों 30अक्टूबर व 31अक्टूबर2025 तक की भारी वर्षा होने की संभावना बताई गईं है यह बारिश चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर एवं आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने के साथ ही मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना है, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, शाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, अंबेडकर नगर एवं आसपास के इलाकों में तेज झोकेंदार हवाएँ (गति 30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना के साथ ही है इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में। तीन दिनों तक भारी 30/31अक्टूबर व 01नवम्बर 2025 तक की भारी वर्षा होने की संभावना है। लखनऊ में गुरुवार को मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में खराब मौसम के चलते खेतों में फसलों के नुकसान होने की फ़िक्र ने किसानों परेशानी में डाल दिया है, दिनभर से हो रही बूंदाबांदी और किसानों में अपनी फसलों को लेकर बिगड़े मौसम के मिजाज के चलते चिंता बढ़ चुकी है। तीन दिनों से बादलों के छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हुई। गुरुवार को हुई अचानक बारिश के कारण किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में अधिकारियों से मिलकर फसलों के नुकसान को लेकर उचित मुआवजा की मांग किसानों द्वारा की जा सकती है। वही मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद से किसानों की चिंता अब काफ़ी हद तक बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक कुछ दिनों तक बारिश होने के आसार जताए गए हैं। और ज्यादा बारिश हुई तो किसानों को काफी हदतक नुकसान पहुंच सकता है। इसके साथ ही सुबह- शाम के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
रिपोर्टर : उमेश

No Previous Comments found.